Edited By meena, Updated: 26 Mar, 2025 09:39 PM
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में यूपी के मेरठ जैसी घटना सामने आई है...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में यूपी के मेरठ जैसी घटना सामने आई है। जहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में पत्नी ने अपने पति को बॉयफ्रेंड की कार से कुचलकर मारने की साजिश रची। हालांकि वे इस कोशिश में नाकाम हो गए। पति हादसे में बाल-बाल बच गए। साजिश का खुलासा सीसीटीवी से हुआ है, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप जाए।
मामला ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र का है। यहां तारागंज निवासी सुनील पाल ने पुलिस में पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने के आरोप लगाए हैं। सुनील के मुताबिक, उसकी शादी 2016 में हुई थी और शादी से पहले पत्नी का मंगल सिंह कुशवाहा नाम युवक के साथ अफेयर था। पत्नी के पिता को भी इस अफेयर के बारे में जानकारी थी। मैंने पत्नी को कई बार वीडियो कॉल पर और व्हाट्सएप चैट पर उससे बात करते भी पकड़ा है। इस वजह से वो मुझे रास्ते से हटाना चाहती है।

बीते 20 मार्च को पत्नी घर से पेट में दर्द का बहाना बनाकर निकली थी और जब उसने पत्नी का पीछा किया तो वह बॉयफ्रेंड मंगल सिंह कुशवाहा की गाड़ी में बैठी हुई थी। जब गाड़ी रोकने का उसने प्रयास किया तो मंगल सिंह ने गाड़ी उसके ऊपर ही चढ़ा दी। जिसमें उसकी जान बाल बाल बची है। मैंने मामले की शिकायत झांसी रोड थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने सामान्य एक्सीडेंट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि मामला सीधे सीधे हत्या के प्रयास का है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करे।

वहीं मामले में सीएसपी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन का कहना है कि झांसी रोड थाने में एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पत्नी के बॉयफ्रेंड ने पति को कार से टक्कर मारी है। मामले में आरोपी युवक के बयान लिए जाएंगे। सीसीटीवी को भी दिखाया जाएगा और जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।