Edited By Vikas Tiwari, Updated: 04 Oct, 2025 03:30 PM

इंदौर के शीतलामाता बाजार में बड़ा विवाद देखने को मिला जब हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे का समर्थन करते हुए नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे’ और ‘वीर गोडसे ज़िंदाबाद।’ इस दौरान कांग्रेस...
इंदौर: इंदौर के शीतलामाता बाजार में बड़ा विवाद देखने को मिला जब हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे का समर्थन करते हुए नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे’ और ‘वीर गोडसे ज़िंदाबाद।’ इस दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को भी मुल्ला कहकर निशाना बनाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह विवाद उस समय सामने आया जब बाजार से 40 मुस्लिम सेल्समैन को हटाए जाने को लेकर तनाव बढ़ा था। दिग्विजय सिंह शनिवार को प्रभावित दुकानदारों से मिलने बाजार पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने सराफा थाने से लौटने का रास्ता अपनाया।

स्थानीय जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह की पार्टी संगठन को बिना जानकारी दिए यात्रा करने की आलोचना की, जिससे राजनीतिक तनाव और बढ़ गया। इस घटना ने इंदौर के व्यापारिक क्षेत्र में रोजगार और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है।