पत्नी की हत्या कर जमीन में दफनाया, फिर गुमशुदगी की लिखाई रिपोर्ट, एक हफ्ते बाद पति की करतूत से उठा पर्दा

Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2024 02:27 PM

in dabra the husband killed his wife and buried her body in the ground

डबरा की बिलौआ पुलिस ने अचानक लापता हुई शादीशुदा महिला के मामले को सुलझा लिया है...

डबरा ( भरत रावत ) : डबरा की बिलौआ पुलिस ने अचानक लापता हुई शादीशुदा महिला के मामले को सुलझा लिया है। करीब एक हफ्ते पहले ही महिला की हत्याकर उसका शव दफना दिया था। खास बात यह कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पति ने उसकी हत्या की थी। एक हफ्ते जांच पड़ताल और पति से पूछताछ के बाद पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। पति की निशानदेही के बाद महिला की गली सड़ी लाश गड्डे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है। वहीं आरोपी पति को हिरासत में लिया है व हत्या में शामिल दो अन्य नामजद लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

मुरैना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली प्रगति यादव का विवाह जोराशी के रहने वाले मोनू यादव से लगभग 15 वर्ष पहले हुआ था, दोनों के दो बच्चे भी हैं जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, बतया जा रहा है कि लगभग 1 वर्ष से प्रगति और मोनू के बीच अनबन सी चल रही थी जिसकी शिकायत प्रगति और उसके घर वालों ने कई बार बिलौआ थाने में की थी लेकिन पुलिस ने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया। आरोप है कि प्रगति बार-बार पुलिस को शिकायत में यह भी बताती रही कि उसकी जान को ससुराल वालों से खतरा है, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी।

PunjabKesari

परिजनों की माने तो यदि पुलिस उनकी बच्ची की समय रहते सुनवाही करती तो आज उसकी हत्या नहीं होती। वही प्रगति की हत्या किन करणों और किन वजह के चलते की गई है, पुलिस इसकी पूछताछ पकड़े गए आरोपी मोनू यादव से कर रही है। मोनू यादव से पूछताछ में प्रगति की हत्या में अन्य लोग भी नामजद हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!