Edited By Vikas Tiwari, Updated: 01 Dec, 2025 07:44 PM

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले वनडे मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। दोनों टीमें आज शाम 4.30 बजे रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंच चुकी हैं। India ने रांची वनडे...
रायपुर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले वनडे मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। दोनों टीमें आज शाम 4.30 बजे रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंच चुकी हैं। India ने रांची वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली (Rohit Sharma & Virat Kohli) और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी कल स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे।

ब्लैक टिकट बेचने वालों पर कार्रवाई, दो आरोपी हिरासत में
मैच से पहले पुलिस ने ब्लैक मार्केटिंग पर बड़ी कार्रवाई की है। 30 नवंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को पकड़ा गया। दोनों अवैध रूप से टिकट खरीदकर ऊंचे दाम पर बेच रहे थे। थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है और ब्लैक मार्केटिंग पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है।
स्टूडेंट टिकट काउंटर पर हंगामा, लड़कियों ने बैरिकेड तोड़े
इंडोर स्टेडियम में स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व टिकटों की बिक्री सोमवार को हुई। सुबह 4 बजे से ही भारी भीड़ जुट गई। टिकट बिक्री 10 बजे शुरू हुई तो धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया।
पहले चरण में 15 मिनट में सोल्ड आउट हुए 16 हजार टिकट
पहले चरण में टिकट बिक्री शुरू होते ही 16 हजार टिकट सिर्फ 15 मिनट में खत्म हो गए। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से लोग भ्रमित हुए, जबकि दूसरी खेप में टिकट फिर जारी किए जाएंगे। खरीदार बाद में इन्हें फिजिकल टिकट में बदल सकेंगे।
दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए फ्री पास
3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे पर प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच मुफ्त दिखाया जाएगा। उनके आने-जाने की व्यवस्था भी क्रिकेट संघ करेगा।

प्रैक्टिस सेशन का शेड्यूल
South Africa टीम – 2 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे
Team India – कल शाम 5.30 बजे
दोनों टीमों के प्रैक्टिस के दौरान आम दर्शकों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। बीसीसीआई कार्डधारी ही प्रवेश कर सकेंगे। स्थानीय 30 खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस में दोनों टीमों के सामने गेंदबाजी का मौका मिलेगा।
स्टेडियम में सुविधाएं, पानी फ्री, खाने-पीने के रेट तय
दर्शकों के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वॉटर फिल्टर लगाए गए हैं। पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी वेंडर्स को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ओवरचार्जिंग न हो। ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को फिजिकल टिकट 2 दिसंबर तक ही मिल सकेंगे। नवा रायपुर रेलवे स्टेशन के पास अतिरिक्त काउंटर की अनुमति लंबित है, जिससे 3 दिसंबर को टिकट उपलब्ध होंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।