Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2025 01:58 PM

मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार हुआ है। मामले को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। विपक्ष सत्ताधारी सरकार पर हमलावर हुआ है...
भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार हुआ है। मामले को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। विपक्ष सत्ताधारी सरकार पर हमलावर हुआ है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने सरकार को नशा तस्करी में शामिल होना बताया है और प्रतिमा बागरी से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने सीएम मोहन को जीरो नंबर दिया और कहा कि उनसे गृहमंत्रालय संभाला नहीं जा रहा।
जीतू पटवारी ने कहा कि केशवा जो ड्रग्स से जुड़ा हुआ था उसके साथ विश्वास सारंग का पारिवारिक रिश्ता था। अब प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई को गांजा बेचते हुए पकड़ा गया ये सीधा मैसेज है कि सरकार खुद नशा तस्करी में शामिल है।
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि पूरे देश में एकमात्र राज्य मध्य प्रदेश है जो शराब बेचकर 17 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्यू इक्ट्ठा करना चाहता है। नशे के अवैध कारोबार में पंजाब को हमने पीछे छोड़ दिया। यानी नशा माफियाओं ने वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल को घेर लिया है। उन्होंने मांग की कि प्रतिमा बागरी का इस्तीफा होना चाहिए। मुख्यमंत्री से उन्होंने आग्रह किया जो गृहमंत्री भी है उनको जीरो नंबर दिए। उनको गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी किसी और को दे देनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि खजुराहो में फूड पॉयजनिंग से 4 कर्मचारियों की मौत हो गई खुद मुख्यमंत्री खजुराहो प्रवास पर हैं लेकिन कोई मंत्री मृतकों के परिजनों से मिलने नहीं गए। ये जनता को सोचना होगा कि इनको वोट दे रहे हैं क्या ये सही है या गलत।