Edited By Vikas Tiwari, Updated: 03 Dec, 2025 12:31 PM

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने वर्तमान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और किसानों की...
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने वर्तमान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

कमलनाथ ने कहा कि मक्का के लगातार गिरते दामों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। वहीं खाद के लिए किसानों को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, जो सरकारी कुप्रबंधन की पोल खोलता है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘देश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, लेकिन आज सबसे अधिक किसान ही त्रस्त और परेशान हैं। पूरे प्रदेश में किसान बदहाल स्थिति में हैं। कांग्रेस किसानों के हक, अधिकार और सम्मान की आवाज लगातार उठाती रहेगी।’