जिस रेल लाइन का था दशकों से इंतज़ार… अब तय हुई डेडलाइन! 2028 तक पूरी होगी ललितपुर–सिंगरौली रेल परियोजना

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 30 Jan, 2026 04:37 PM

lalitpur singrauli rail line to be completed by 2028

मध्य प्रदेश की बहुप्रतीक्षित ललितपुर–सतना–रीवा–सीधी–सिंगरौली नई रेल लाइन परियोजना को लेकर रीवा मुख्यालय में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू-अर्जन के कारण अटके कार्यों, प्रगति और समय-सीमा पर विस्तार से चर्चा की गई। परियोजना की कुल लागत...

रीवा (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश की बहुप्रतीक्षित ललितपुर–सतना–रीवा–सीधी–सिंगरौली नई रेल लाइन परियोजना को लेकर रीवा मुख्यालय में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू-अर्जन के कारण अटके कार्यों, प्रगति और समय-सीमा पर विस्तार से चर्चा की गई। परियोजना की कुल लागत करीब 9000 करोड़ रुपये है और इसके तहत लगभग 541 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण किया जाना है, जो बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र को सीधे जोड़ेगी।

बैठक में संभाग के सभी कलेक्टर, कमिश्नर और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अब भू-अर्जन के कारण कोई भी कार्य नहीं रुकेगा और यह रेल लाइन 2028 तक पूरी कर जनता को समर्पित की जाएगी। परियोजना के पूरा होने से रीवा, सतना और सिंगरौली को दिल्ली समेत अन्य महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी परियोजना को क्षेत्र के आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए मील का पत्थर बताया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!