BJP विधायक के बेटे के कहने पर मुस्लिमों को नौकरी से निकाला! दिग्विजय बोले- FIR नहीं हुई तो कोर्ट जाऊंगा

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 01 Oct, 2025 07:53 PM

muslims were fired from their jobs at the behest of a bjp mla s son

इंदौर के शीतला माता बाजार में मुसलमान कर्मचारियों को नौकरी से हटाने और व्यापारियों को धमकाने को लेकर चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा...

इंदौर: इंदौर के शीतला माता बाजार में मुसलमान कर्मचारियों को नौकरी से हटाने और व्यापारियों को धमकाने को लेकर चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यदि पुलिस FIR दर्ज नहीं करती है, तो वे सीधे अदालत का रुख करेंगे।

विवाद की शुरुआत, दिग्विजय की प्रतिक्रिया
मामला तब शुरू हुआ जब भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने बाजार के व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों से मुसलमान कर्मचारियों को हटा दें। उन्होंने 25 सितंबर तक का अल्टीमेटम भी दिया। इससे बाजार में तनाव बढ़ गया। इस मामले के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह कदम न केवल असंवैधानिक है, बल्कि कानूनन अपराध भी है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को प्रभावित कारीगरों, दुकानदारों और इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को प्रतिवेदन सौंपा था, लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि 5 अक्टूबर तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

पुलिस की प्रतिक्रिया
इंदौर पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है। एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले में ज्ञापन मिला है और पीड़ित पक्ष सामने आए तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह ने शहर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। सोमवार रात हिंदू महासभा ने दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस पुतला दहन को शीतला माता बाजार व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी समर्थन दिया।

कानून और प्रशासन पर सवाल
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक विधायक के समर्थक मुसलमानों को नौकरी न देने और उनके व्यापार बंद कराने की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कानूनन अपराध नहीं है तो पुलिस अब तक FIR क्यों दर्ज नहीं कर रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!