CM मोहन के सहारे बिहार में बढ़त लेने के चक्कर में NDA, OBC बहुल सीटों पर गेमचेंजर साबित हो सकते हैं MP के मुख्यमंत्री

Edited By Desh sharma, Updated: 17 Oct, 2025 03:57 PM

nda looking to gain an edge in bihar with cm mohan

देश में बिहार विधानसभा चुनावों का शोर हैं , भाजपा, कांग्रेस राजद सभी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी बिहार चुनाव में अपनी ताकत दिखाने उतर चुके हैं और भाजपा की सत्ता वापसी के लिए प्रचार कर रहे हैं।

(डेस्क): देश में बिहार विधानसभा चुनावों का शोर हैं , भाजपा, कांग्रेस राजद सभी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी बिहार चुनाव में अपनी ताकत दिखाने उतर चुके हैं और भाजपा की सत्ता वापसी के लिए प्रचार कर रहे हैं। एनडीए ओबीसी फैक्टर को ध्यान में रखते हुए मोहन यादव को बिहार चुनाव पर दांव लगाने जा रहा है।

OBC बहुल सीटों पर सीएम मोहन से उम्मीद

रणनीति के तहत मुख्यमंत्री मोहन को बिहार की 20 से अधिक ओबीसी बहुल सीटों पर प्रचार के लिए  उतारा जाएगा। पिछले कल यानिकी गुरुवार को शुरुआत पटना महानगर सीट से हुई। मोहन यादव ने पटना महानगर और पटना ग्रामीण में NDA प्रत्याशियों के समर्थन के लिए वोट मांगे। आज भी सीएम मोहन नवादा जिले की दो सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे।

दरअसल मध्य प्रदेश के सीएम को बिहार में उतारने के पीछे सामाजिक समीकरणों का खेल है।  ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए भाजपा लोकप्रिय ओबीसी चेहरों को प्रचार में उतार रही है। सीएम मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं और बिहार चुनाव में सीएम प्रचार में अहम भूमिका निभा सकते हैं ।

वहीं  पटना में जनसभा के दौरान सीएम मोहन ने  कांग्रेस पर  बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि 2004 से पहले बिहार में डकैतों और जंगलराज का बोलबाला था। लिहाजा अगर बिहार में भाजपा को फिर से मौका मिलता है तो  बिहार के विकास में कोई कमी नही रहेगी। लिहाजा सीएम मोहन OBC बहुल इलाकों में बीजेपी को बढ़त दिला सकते हैं और NDA का उनसे प्रचार कराना कहीं न कहीं काम आ सकता है.

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!