Edited By meena, Updated: 09 Oct, 2024 01:55 PM
बुंदेलखंड इलाके के दमोह जिले से ताल्लुक रखने वाली छोटे पर्दे की बड़ी स्टार प्रसिद्ध टीवी आर्टिस्ट जिन्होंने दर्जनों टीवी ...
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : बुंदेलखंड इलाके के दमोह जिले से ताल्लुक रखने वाली छोटे पर्दे की बड़ी स्टार प्रसिद्ध टीवी आर्टिस्ट जिन्होंने दर्जनों टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई। लीड रोल अदा करने वाली मशहूर अदाकारा चाहत पाण्डे फ़िल्म स्टार सलमान खान के फ़ेमस tv शो बिग बॉस में भी अब नज़र आयेंगीं।
बुंदेलखंड की बेटी दमोह जिले के छोटे से गांव आम चोपरा से निकली चाहत पाण्डे आज देश भर की चाहत बन गई। छोटे पर्दे पर देश भर में अपनी अदाकारी के जलवें बिखेरने वाली चाहत पाण्डे की बिग बॉस में एंट्री हो गई।
बिग बॉस के मंच पर कार्यक्रम के होस्ट खुद सलमान खान ने स्वागत किया। चाहत पाण्डे ने बिग बॉस के मंच पर आते ही धमाकेदार अपने ही अंदाज़ में एंट्री कर शानदार प्रस्तुति दी। बिग बॉस में जाने से उनके गृह जिले की छोटी सी ग्राम पंचायत आम चोपरा में भी जश्न का माहौल है।
चाहत पाण्डे की मां भावना पाण्डे ने अपने पति को खोने के बाद भी जीवन में संघर्ष करते हुए बेटी चाहत को स्टार बनाया आज दमोह के गांव की बेटी सारे देश में अपने जिले का नाम रोशन करते देख मां भी खुश नज़र आ रही हैं।