Edited By meena, Updated: 21 May, 2025 07:19 PM

मध्य प्रदेश के मंदसौर में अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जहां पुलिस थाना भावगढ़ को एक सूचना मिली थी...
मंदसौर (शाहरुख मिर्जा) : मध्य प्रदेश के मंदसौर में अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जहां पुलिस थाना भावगढ़ को एक सूचना मिली थी, जिसमें सोहन सिंह के खेत के पास सड़क किनारे बोरी में झाडियों के पास एक अज्ञात बालिका (13) का शव मिला है। प्रथम दृष्टि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लड़की की लाश को बोरे में भरकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से गाड़ी में लाकर फेंकना पाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का बारिकी से निरीक्षण किया।
मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें एक जगह अज्ञात आरोपी वारदात में इस्तेमाल वाहन व बोरे के साथ देखा गया। वहीं मृतिका के शरीर पर B S गुदा था और शारीरिक बनावट के आधार पर वह भील एवं मीणा समाज से होना संभावित पाई गई। पुलिस ने इसके आधार पर पुलिस ने आसपास के ऐसे गांव जहां पर इन समाज के लोगों की बाहुल्यता है वहां के सरपंचों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर मृतिका की पहचान के प्रयास शुरु किए। थाना स्तर पर ग्राम कोटवार की मीटिंग आयोजित की गई कि क्या कोई नया व्यक्ति गांव के आसपास देखा गया। मृतिका के गले में एक लाल धागे की जडसली वाली माला पहने थी जिसके माध्यम से पुलिस टीम ने आसपास के जिलों के विभिन्न गांवों में तलाशी अभियान चलाया कि इस तरह की माला कौन बनाता है जो सालमगढ में एक ग्रामीण द्वारा उक्त माला की तस्दीक कर बनाया जाना बताया। इसके लिए सालमगढ़ के आसपास में प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यवाही की गई।

घटना के उपरांत पुलिस टीम तैयार कर, लगातार प्रयास किए गए, जिसमें 05 टीमें सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से अवलोकन करने तथा शेष 05 टीमें जिनके द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगों से मृतिका के फोटोग्राफ दिखाते हुए पूछताछ की व हाट बाजार के दिन लाउडस्पीकर, लोकल न्यूज चैनल, वाट्सअप न्यूज ग्रुप एवं म.प्र. एवं राजस्थान के विभिन्न थानों में मृतिका की शिनाख्तगी के लिए उसके फोटोग्राफ प्रसारित करवाये गये। टीम के लगातार प्रयासों से मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बडवास, तहसील दलोट, जिला प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति द्वारा किसी बालिका को अपने घर में रखने व मारने के संबंध में चर्चा है। उक्त व्यक्ति उदयपुर में रहता है हो सकता है कि होली के समय गांव में आयेगा। पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में गांवों में लगातार नजर रखी जा रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि संदेही बद्रीलाल पिता मन्नालाल निनामा जाति भील एवं रामलाल पिता मन्नालाल निनामा जाति भील जिला प्रतापगढ जो कि भचुंडा के आगे है रोड पर सुनसान जगह पर खड़े हैं व भागने की फिराक में है। उक्त टीम रवाना कर फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे नाम पता पूछने पर बद्रीलाल पिता मन्नालाल निनामा एवं रामलाल से पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी रमेश पिता कारू मीणा नि. बरवास कला की सहायता से जुर्म करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि मृतिका का नाम पार्वती (परिवर्तित नाम) के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर लाश को टाट की बोरी में भरकर उसे भावगढ चुपना रोड ग्राम मजेसरी के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें पूछताछ की कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के सामने पेश किया।