Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2022 12:44 PM

छिंदवाड़ा के परासिया थाना अंतर्गत शिवपुरी चौकी के ग्राम खैरी चेतू में खेत में करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक खेत के कुएं पर बिजली के बोर्ड के नजदीक मृत अवस्था में दिखाई दिए थे।
छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा के परासिया थाना अंतर्गत शिवपुरी चौकी के ग्राम खैरी चेतू में खेत में करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक खेत के कुएं पर बिजली के बोर्ड के नजदीक मृत अवस्था में दिखाई दिए थे।
प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होने का मामला दिखाई दे रहा है। घटना का कोई चश्मदीद गवाह ना होने के कारण घटना का विवरण उपलब्ध नहीं है। मृतकों को अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मृतकों के नाम गुरु धुर्वे, बबलू परतेती और गप्पू धुर्वे निवासी खेरी चेतु बताए जा रहे हैं।