Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Sep, 2024 10:45 PM
एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में गैरतगंज थाना क्षेत्र में आने वाले भंवरगढ़ तिराहा पर एक पेड़ के पास एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है, सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी बताया जा रहा है कि मृतक का नाम पुरुषोत्तम राय है और महुना तहसील का मृतक रहने वाला था, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सिविल अस्पताल भेज दिया है।
अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा।