Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Aug, 2024 02:06 PM
मुरैना जिले में दो लोगों के बीच विवाद हो गया, इस दौरान मोमोज खा रही एक महिला को गोली लग गई
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दो लोगों के बीच विवाद हो गया, इस दौरान मोमोज खा रही एक महिला को गोली लग गई, जिसको तत्काल ग्वालियर रेफर किया गया है घायल महिला का इलाज चल रहा है पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार पोरसा थाना क्षेत्र के पचपेड़ा चौराहा पर शनिवार को दो लोगों के बीच विवाद हुआ था।
बताया जा रहा है कि यह विवाद शराब के लिए पैसे नहीं देने को लेकर हुआ था। इस दौरान हेमलता कुशवाहा नाम की महिला ठेले पर मोमोज खा रही थी जिसके पीठ पर गोली लगी है फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जिस के बाद घायल महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है इस मामले में पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।