इंदौर में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़

Edited By Jagdev Singh, Updated: 10 Feb, 2020 02:51 PM

after death of patient indore family severely vandalized hospital

मध्य प्रदेश में इंदौर के भंवरकुआं स्थित दशमेश अस्पताल में सोमवार सुबह एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। हादसे में गंभीर घायल होने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं परिजनों का आरोप है कि नर्स के इंजेक्शन लगाने के बाद...

इंदौर: मध्य प्रदेश में इंदौर के भंवरकुआं स्थित दशमेश अस्पताल में सोमवार सुबह एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। हादसे में गंभीर घायल होने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं परिजनों का आरोप है कि नर्स के इंजेक्शन लगाने के बाद घायल की मौत हुई है। तोड़फोड़ की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

PunjabKesari

रात करीब डेढ़ बजे के आसपास गोकुल डिवाइडर से टकराने के कारण हादसे का शिकार हो गया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिजन संजय ने बताया कि गोपाल को इंजेक्शन लगना था। मैं रात को अस्पताल में ही था। उसी समय नर्स आई और उन्होंने इंजेक्शन लगाया। उस समय डॉक्टर सो रहे थे। नर्स ने उनको भी बुलवाया। कुछ ही देर में घायल ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुबह अस्पताल में हंगामा कर दिया।

PunjabKesari

वहीं गुस्साए परिजनों को जो मिला उसी से तोड़फोड़ की। इस दौरान उन्होंने पत्थर भी फेंके।  हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना के बाद भंवरकुआ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात 3 बजे गोकुल को भर्ती करवाया गया था। डिवाइडर से टकराने के कारण वह घायल हो गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!