एमवाय चूहा कांड: नवजातों की मौत के बाद जयस संगठन की अर्धनग्न रैली, सड़क पर बैठा आक्रोश"

Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Sep, 2025 04:56 PM

after the death of newborns the jais organization organized a rally

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले महीने एक शर्मनाक घटना सामने आई थी।

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले महीने एक शर्मनाक घटना सामने आई थी। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में चूहों ने दो नवजात शिशुओं के अंग कुतर दिए थे, जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में एक बच्ची को लावारिस घोषित कर दिया गया था, लेकिन जब यह बात मीडिया में फैली तो उज्जैन के रहने वाले परिजन सामने आए। उन्होंने जयस संगठन का सहारा लिया और पूरी हकीकत बताई। मामला तूल पकड़ने पर कई डॉक्टरों पर कार्रवाई भी हुई।

PunjabKesariइसी बीच जयस संगठन ने 21 सितंबर से अस्पताल पर धरना शुरू किया। उनकी मांग थी कि अस्पताल अधीक्षक और डीन पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो और उन्हें नौकरी से हटाया जाए। लेकिन सरकार द्वारा उनकी कोई मांग नहीं मानी गई, क्योंकि मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। जब अधिकारियों द्वारा किसी तरह की बात नहीं की गई तो संगठन ने रविवार को भारी संख्या में प्रदर्शन का आह्वान किया।

समाज के लोग अस्पताल पर जुटे और वहाँ से अर्धनग्न होकर रैली निकाली, जो रीगल चौराहा पहुँची। यहाँ उन्होंने सड़क पर बैठकर धरना दिया और फिर कलेक्टर कार्यालय की ओर कूच कर गए। उनकी मांग थी कि कलेक्टर से इस पूरे मामले पर बातचीत की जाए। कई दिनों से कलेक्टर ने इस संबंध में कोई वार्ता नहीं की थी। अब कलेक्टर से मुलाकात के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!