Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Oct, 2025 06:19 PM

दीपावली पर्व के अवसर पर बड़वानी में इंसानियत और खुशियों की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सदस्यों के साथ मिलकर शहर के रामकुलेश्वर मंदिर के पास स्थित बस्ती में 175 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को...
बड़वानी (संदीप कुशवाहा): दीपावली पर्व के अवसर पर बड़वानी में इंसानियत और खुशियों की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सदस्यों के साथ मिलकर शहर के रामकुलेश्वर मंदिर के पास स्थित बस्ती में 175 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को “हैप्पी दिवाली किट” वितरित की।

कलेक्टर जयति सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस अनूठी पहल से कई बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आई है, यही सच्ची सेवा और दीपावली का असली अर्थ है। लायंस क्लब बड़वानी सिटी की यह पहल पिछले 8 वर्षों से लगातार जारी है। इस वर्ष क्लब की टीम ने करीब 600 बच्चों के लिए ‘हैप्पी दिवाली किट’ तैयार की, जिसकी कुल लागत ₹1.5 लाख से अधिक रही। इस किट में दीपक, बाती, तेल, नमकीन, मिठाई, फुलझड़ी, अनार, चकरी जैसे सामग्री शामिल हैं, ताकि वे बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण दिवाली नहीं मना पाते, उनके घर भी रोशनी और खुशी से जगमगा उठें। लायंस क्लब के वॉयस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राम जाट ने बताया कि यह मुहिम राज्य आनंद संस्थान, भोपाल की “आओ खुशियां बांटें” पहल से प्रेरित है। सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर और विदेशों से भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
इस अभियान में योगदान देने वाले राज्यों में उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल शामिल हैं, जबकि दुबई, मलेशिया और अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों ने भी इस मुहिम में सहयोग दिया। इस अवसर पर एसडीएम भूपेंद्र रावत, तहसीलदार हितेंद्र भावसार, लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन जितेंद्र जैन, शुभम जैन, पूर्व अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा और लायन नकुल पटेल सहित कई सदस्य मौजूद रहे। लायन अनिल जोशी ने बताया कि क्लब सदस्य दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर अपने हाथों से किट वितरण कर रहे हैं, ताकि हर बच्चा दीपावली की खुशी महसूस कर सके।