Edited By Jagdev Singh, Updated: 23 Oct, 2019 05:44 PM

मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस को मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। जहां वर्षों से नकली दूध, मावा सहित अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार फलफूल रहा था। कुछ महीनों से खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, प्रशासन और पुलिस टीम लगातार इन मिलावटखोरों के...
भिण्ड: मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस को मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। जहां वर्षों से नकली दूध, मावा सहित अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार फलफूल रहा था। कुछ महीनों से खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, प्रशासन और पुलिस टीम लगातार इन मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके इनके हौंसले बुलंद हैं। भिण्ड में पुलिस ने मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ा। इसके साथ ही नकली दूध बनाने का कैमीकल भी उमरी पुलिस ने बड़ी मात्रा में जब्त किया । केमिकल का यह गोदाम शहर के महावीर गंज में एक मासिक न्यूज पत्रिका की आड़ में लंबे समय से चलाया जा रहा था। टीम ने दूध व केमिकल को जब्त कर लिया है।
दरअसल प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी की बड़ी मात्रा में केमिकल मिल्क ऊमरी की तरफ जा रहा है। सूचना पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के माध्यम से चैकिंग के दौरान एक लोडिंग ऊमरी के पास से पकड़ लिया। जिसमें बडी मात्रा में नकली दूध पाउडर और घातक केमिकल था। पुलिस ने लोडिंग चालक से दूध पाउडर के बार मे जानकारी ली तो मिलावटखोरों की परतें खुलती गई और पता चला कि कोई अमित जैन नाम का व्यक्ति यह कारोबार कर रहा है।
इसके बाद टीम पुलिस के साथ भिण्ड शहर के महावीर गंज पहुंची और पुष्पांजलि टुडे मासिक पत्रिका ऑफिस की आड़ में बने ऑफिस पर छापामारी कर कार्रवाई की। टीम ने गोदाम से बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध बनाने वाला केमिकल जब्त किया है। जिसमे ग्लूकोज पावडर की बोरिया, दूध में मिलाए जाने वाले केमिकल के ड्रम सहित अन्य कई किस्म के केमिकल शामिल हैं। इन सभी को जब्त कर लिया गया है। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं कार्रवाई करने वाले अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।