जबलपुर में रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 हाइवा ट्रक सहित JCB मशीन जब्त

Edited By Jagdev Singh, Updated: 09 Dec, 2019 05:37 PM

big action police sand mafia jabalpur jcb machine 9 hiva trucks seized

मध्य प्रदेश में रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार की आधी रात को पुलिस ने जबलपुर के बरगी विधासभा क्षेत्र के कूड़ाघाट में रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत का उत्खनन करते हुए 9 हाइवा ट्रक और एक...

जबलपुर (विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश में रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार की आधी रात को पुलिस ने जबलपुर के बरगी विधासभा क्षेत्र के कूड़ाघाट में रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत का उत्खनन करते हुए 9 हाइवा ट्रक और एक जेसीबी मशीन सहित कई गाड़ियों को जब्त किया है।

PunjabKesari

पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ यह कार्रवाई आईपीएस अधिकारी रोहित काशवानी के नेतृत्व में अंजाम दी। मध्य प्रदेश में रेत माफिया के खिलाफ यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़े ही गुप्त तरीके से अंजाम दिया। ग्रामीणों की वेशभूषा में पुलिसकर्मियों ने बड़े ही गुपचुप तरीके से इस काम को अंजाम दिया।

PunjabKesari

वहीं इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग एसपी अमित सिंह कर रहे थे। उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ एक बड़ी टीम बनाकर भेजी थी। इस टीम का नेतृत्व आईपीएस अफसर को दिया था। पुलिस टीम के संगठित प्रयास से रेत माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। यह कार्रवाई बेलखेड़ा थाने से कुछ दूर कूड़ाघाट पर की गई। वहीं इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन कई लोग पुलिस की घेराबंदी से बचने में कामयाब हो गए।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!