Edited By Desh sharma, Updated: 10 Oct, 2025 02:39 PM

बैतूल में संघ प्रचारक के साथ हाथापाई पर विधायक रामेश्वर शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव की सरकार है, ये बिरयानी खिलाने वाली सरकार नहीं है, इसलिए संभल जाओ नहीं तो पूरा इलाज होगा।
भोपाल (इजहार खान): बैतूल में संघ प्रचारक के साथ हाथापाई पर विधायक रामेश्वर शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव की सरकार है, ये बिरयानी खिलाने वाली सरकार नहीं है, इसलिए संभल जाओ नहीं तो पूरा इलाज होगा।
शांति से रहो, मस्जिद जाओ, नमाज पढ़ो, लेकिन राह चलते किसी को पीटोगे तो फिर बख्शा नहीं जाएगा
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जानबूझ कर कुछ मुस्लिम युवकों ने ये घटना की है, लेकिन उनको हम बता देना चाहते हैं कि शांति से रहो, सदभावना से रहो, मस्जिद जाओ, नमाज पढ़ो लेकिन राह चलते अगर किसी को पीटोगे तो फिर बख्शा नहीं जाएगा।
हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे ,बाबा साहब के संविधान के तहत जेल में सड़ाएंगे
हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे और बाबा साहब के सविधान के तहत जेल में सड़ाएंगे। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि देश में दंगा फैलाने वाले, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे को सबक सिखाया जाएगा। मैं समझदार मुस्लिमों से भी कहना चाहूंगा कि अपने बदतमीज,नौजवानों, औलादों को समझा करके रखें, उन्हें आगजनी और तनाव फैलाने की कोशिश नहीं करने दी जाएगी । उन्हें ढंग से समझाओ, लेकिन स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की तो फिर हाथ-पैर तोड़कर जेल में सड़ाया जाएगा।
प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है और इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दुकानों में तोड़फोड़ करके आगजनी करके दहशत करने वालों पर मोहन सरकार का डंडा चलेगा।