BJP को वोट न करने पर आदिवासी परिवार के साथ मारपीट, मामला दर्ज

Edited By suman, Updated: 06 May, 2019 11:57 AM

bjp not to vote file fir against tribal family

मध्यप्रदेश मे सात सीटों पर मतदान जारी है। अब तक 13 .62  प्रतिशत मतदान हो चुका है। सुबह से कई घटनाएं भी सामने आई है, जहां टीकमगढ़ और बैतूल में चुनाव का बहिष्कार किया गया है। वहीं सतना जिले में आदिवासी

भोपाल: मध्यप्रदेश मे सात सीटों पर मतदान जारी है। अब तक 13 .62  प्रतिशत मतदान हो चुका है। सुबह से कई घटनाएं भी सामने आई है, जहां टीकमगढ़ और बैतूल में चुनाव का बहिष्कार किया गया है। वहीं सतना जिले में आदिवासी परिवार के साथ बीजेपी को वोट न करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। परिवार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले मे थाने में शिकायत की गई है।

PunjabKesari


ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार. घटना रामपुर थाना क्षेत्र के गौहरी गांव की है। बताया जा रहा है कि वोटिंग से एक दिन पहले रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा शराब की बोतल बांटी गई थी और बीजेपी को वोट देने को कहा गया था। इस पर पीड़ित परिवार का कार्यकर्ताओं से विवाद हो गया और उन्होंने मारपीट शुरु कर दी। परिवार का कहना है कि कुछ नकाबपोश लोगों ने उन पर हमला किया और मारपीट करने लगे। पीड़ितों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि, जब उन्होंने शराब की बोतल और बीजेपी को वोट ना देने पर मना किया तो कार्यकर्ताओं ने उनसे मारपीट शुरु कर दी ।घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पीडित परिवार द्वारा रामपुर थाने में शिकायत की गई है वही बीजेपी या किसी अन्य की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है।
 

PunjabKesari


बीजेपी विधायक हिरासत में
वहीं रविवार को भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा से आये भाजपा विधायक शरद कोल को रविवार को रामनगर पुलिस ने हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 126 व 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था।आरोप था कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर जिले में मौजूद दूसरे जिले के पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को शनिवार की शाम तक जिला मुख्यालय छोड़ देने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके भाजपा विधायक मतदान के एक दिन पूर्व रविवार को रामनगर क्षेत्र में भाजपा का खुलेआम प्रचार कर रहे थे

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!