Edited By meena, Updated: 06 Jun, 2023 05:05 PM

छिंदवाड़ा में भाजपा मुख्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में आज विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : छिंदवाड़ा में भाजपा मुख्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में आज विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई, जब हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपाइयों ने अपने दिवंगत नेताओं के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल की फोटो पर भी माला डालकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिए।
पत्रकारों द्वारा इस विसंगति को ध्यान में लाए जाने के बाद आनन-फानन में कार्यालय पदाधिकारियों द्वारा कमल फूल के फोटो से मालाएं हटाई गई। वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में हुई इस घटना के बाद अब कांग्रेस ने भी इस पर तंज कसना शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर भाजपा के निशान कमल के फूल पर माला चढ़ाए जाने के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।