लाशों पर राजनीति करती है भाजपा...छिंदवाड़ा कांड पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, डिप्टी CM को बताया नरभक्षी, पुतले को पहनाई नरमुडों की माला
Edited By meena, Updated: 14 Oct, 2025 03:12 PM

छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने पर 23 बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस ने इंदौर में अनोखा प्रदर्शन किया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने पर 23 बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस ने इंदौर में अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने गले में मुंडों की माला पहनकर उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेद्र शुक्ला को नरभक्षी बताया और इस्तीफे की मांग की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव गिरीश जोशी के नेतृत्व में आज मंगलवार को रीगल चौराहे पर अनोखा प्रदर्शन किया गया। कांग्रसियों के मुताबिक, 23 मासूम बच्चों की छिंदवाड़ा में हुई मौत जो कि जहरीले कफ सिरप पीने के कारण हुई थी और उसके बाद मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल अपनी जिम्मेदारी को लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। मगर यह सरकार नरभक्षी हो चुकी है। यह सरकार अमानवीय भी हो चुकी है। सरकार में संवेदनाएं मर चुकी है।
इतनी बड़ी घटना के बाद भी मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। इसलिए आज एक अनोखा प्रदर्शन किया गया। रीगल चौराहे पर नर मुंडों की माला पहनकर सांकेतिक रूप से बताया कि लाशों पर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और यह सरकार के मंत्री उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। आज अनोखा प्रदर्शन किया गया।
Related Story

MP कांग्रेस ने की 780 कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, जानिए कहां से किसको मिली जिम्मेदारी

रीवा, विंध्य के लिए सोमवार बना यादगार दिन, रीवा-इंदौर विमान सेवा का शुभारंभ,कैलाश बोले- हवाई चप्पल...

भाजपा विधायक के बेटे की शादी में 70 लाख की आतिशबाज़ी का दावा, वीडियो वायरल

MP में एक और IAS का बयान वायरल, कहा-हमें अपने बच्चों को बताना पड़ेगा कि हमारी जाति क्या है? सवर्ण...

जहां आम आदमी को जाने की इजाज़त तक नहीं...वहां भाजपा विधायक पुत्र और बहू का वीडियो वायरल...लोग बोले-...

इंदौर में यूथ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, विपिन वानखेड़े समेत प्रदर्शन कर रहे कई नेताओं के खिलाफ...

MP में मचने वाली है हलचल,वोटर लिस्ट से हटने वाले हैं 25 लाख नाम, कांग्रेस-बीजेपी में मचेगा सियासी...

कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने कोर्ट में पेश किया चालान