Edited By meena, Updated: 03 Aug, 2024 04:39 PM
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई...
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रामगोपाल करियारे ने बताया कि बुधवार की रात जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, नहरपाली के ब्लास्ट फर्नेस में काम करने के दौरान कन्वेयर बेल्ट में फंस जाने से मजदूर यादराम यादव (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। करियारे ने बताया कि घटना के बाद घायल मजदूर को तत्काल जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अपोलो अस्पताल, बिलासपुर भेज दिया गया। वहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रबंधन से उचित मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। भूपदेवपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।