Edited By meena, Updated: 26 Jul, 2024 01:50 PM
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने शौर्य स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी...
भोपाल (विनीत पाठक) : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने शौर्य स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा ‘हथियार के आगे हौंसला होता है’ आज हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने भोपाल स्थित शौर्य स्तंभ पर पुष्प-चक्र अर्पित कर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन किया और उनके शौर्य, अदम्य साहस व बलिदान का स्मरण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शौर्य स्मारक परिसर में स्थापित सेना के टी-55 टैंक का लोकार्पण भी किया और 'रजत जयंती महोत्सव' में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज हम कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। कारगिल विजय दिवस भारतीय सैन्य इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है।
इस दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ विजय प्राप्त की थी। 2024 में हम इस ऐतिहासिक घटना की रजत जयंती मना रहे हैं। यह दिन हमारे सैनिकों के साहस, बलिदान और देशभक्ति को सम्मानित करने का अवसर है। भोपाल में भी इस अवसर पर रजत जयंती महोत्सव आयोजित किया गया जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।