सीएम डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Edited By meena, Updated: 26 Jul, 2024 01:50 PM

cm dr mohan yadav paid tribute to the martyrs at shaurya smarak

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने शौर्य स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी...

भोपाल (विनीत पाठक) : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने शौर्य स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा ‘हथियार के आगे हौंसला होता है’ आज हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने भोपाल स्थित शौर्य स्तंभ पर पुष्प-चक्र अर्पित कर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन किया और उनके शौर्य, अदम्य साहस व बलिदान का स्मरण किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शौर्य स्मारक परिसर में स्थापित सेना के टी-55 टैंक का लोकार्पण भी किया और 'रजत जयंती महोत्सव' में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज हम कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। कारगिल विजय दिवस भारतीय सैन्य इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है।

PunjabKesari

इस दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ विजय प्राप्त की थी। 2024 में  हम इस ऐतिहासिक घटना की रजत जयंती मना रहे हैं। यह दिन हमारे सैनिकों के साहस, बलिदान और देशभक्ति को सम्मानित करने का अवसर है। भोपाल में भी इस अवसर पर रजत जयंती महोत्सव आयोजित किया गया जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!