CM कमलनाथ का सिंधिया परिवार को तोहफा, ज्योतिरादित्य ने जताया आभार

Edited By Vikas kumar, Updated: 15 Nov, 2019 09:10 PM

cm kamal nath s gift to scindia family

मध्यप्रदेश में कई गुटों में बंटी नजर आ रही कांग्रेस में अब हालात बदलते दिखाई दे रहे हैं। CM कमलनाथ ने शुक्रवार को

भोपाल: मध्यप्रदेश में कई गुटों में बंटी नजर आ रही कांग्रेस में अब हालात बदलते दिखाई दे रहे हैं। CM कमलनाथ ने शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा तोहफा दिया है। जिससे खुश होकर सिंधिया ने उनका आभार व्यक्त किया है।
 

दरअसल विदिशा में जिला अस्पताल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया। कमलनाथ ने कहा कि ‘विदिशा जिला अस्पताल का नाम अब स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर होगा। इस अस्पताल को अपग्रेड करके 500 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा’।

 


मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि ‘जिला अस्पताल विदिशा का नाम मेरे पूज्य पिताजी के नाम से करने के फैसले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का ह्रदय से आभारी हूं’।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Vidisha News, Congress, Chief Minister Kamal Nath, Jyotiraditya Scindia, District Hospital, Madhavrao Scindia

बता दें कि लंबे समय से मध्यप्रदेश कांग्रेस तीन गुटों में बंटी दिखाई दे रही है। प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए अकसर ये कहा गया कि सिंधिया और कमलनाथ के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में अब सीएम कमलनाथ के ऐलान के बाद सिंधिया की ऐसी प्रतिक्रिया कहीं न कहीं इन तल्खियों को भरने का काम जरूर करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!