Edited By meena, Updated: 05 Nov, 2024 08:02 PM
बुधनी विधानसभा का चुनाव दिन व दिन अपने नए रंग में नजर आ रहा है। आज कांग्रेस के दिग्गज नेता बुधनी विधानसभा के भैरूंदा पहुंचे...
बुधनी (अमित शर्मा) : बुधनी विधानसभा का चुनाव दिन व दिन अपने नए रंग में नजर आ रहा है। आज कांग्रेस के दिग्गज नेता बुधनी विधानसभा के भैरूंदा पहुंचे, जिसमें प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्यप्रदेश प्रभारी जितेन सिंह, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के साथ मंत्री व विधायक मौजूद रहे।
शिवराज के गढ़ में कांग्रेस के कई नेता जमकर बरसे तो वही पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने विधानसभा में विकास को लेकर कई सवाल उठाये। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिन्होंने सहकारिता में रहकर पूरी सहकारिता को बिठा दिया है। आज केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में खाद नहीं मिल रहा है, क्षेत्र में कई तरह की परेशानियां है। जिसके चलते आपको राजकुमार पटेल समर्थन करना है जो सुख दुख में आपके साथ खड़े रहते हैं।
वही जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान के चुनाव लड़ने से पहले यह बुधनी विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रही है। वही जनता ने बीजेपी को वोट नहीं करते हुए एक मुख्यमंत्री को वोट किया था। भाजपा द्वारा रमाकांत भार्गव को टिकट दिए जाने पर सवाल खड़े किए। और कहा की पिछले चुनाव में 70% बोट फर्जी डाले थे, जिन्हें रोकने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को करना है।