RSS कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस विधायक, AICC ने मांगा जवाब, बढ़ी मुश्किलें

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jan, 2026 01:27 PM

congress mla in trouble after attending rss event

मध्य प्रदेश कांग्रेस के टिमरनी से विधायक अभिजीत शाह इन दिनों पार्टी के भीतर ही बड़े राजनीतिक संकट में घिरते नजर आ रहे हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के टिमरनी से विधायक अभिजीत शाह इन दिनों पार्टी के भीतर ही बड़े राजनीतिक संकट में घिरते नजर आ रहे हैं। वजह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक हिंदू कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी। यह मामला अब सिर्फ जिला या प्रदेश स्तर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सीधे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व (AICC) तक पहुंच चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ा संज्ञान लेते हुए विधायक अभिजीत शाह से औपचारिक जवाब तलब किया है। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है।

दरअसल, बीते दिनों हरदा जिले के रहटगांव तहसील मुख्यालय में आरएसएस का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह मंच पर मौजूद नजर आए। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, जिला कांग्रेस नेताओं ने सबसे पहले कड़ा ऐतराज जताया, जिसके बाद यह मुद्दा तेजी से प्रदेश कांग्रेस की सियासी बहस का केंद्र बन गया।

अब मामला आलाकमान तक पहुंचने के बाद कांग्रेस के भीतर हलचल और तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधायक का यह कदम कांग्रेस की विचारधारा और राजनीतिक लाइन से अलग माना जा रहा है, जिस पर स्पष्ट जवाब जरूरी है।

अब सबकी निगाहें टिमरनी विधायक अभिजीत शाह की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि वे इस पूरे मामले पर क्या सफाई देते हैं और कांग्रेस नेतृत्व आगे क्या फैसला लेता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!