बिजली विभाग की लापरवाही ने लील ली दो जिंदगियां, देवरानी-जेठानी ने एक साथ तोड़ा दम

Edited By meena, Updated: 26 Sep, 2023 07:00 PM

damoh two women died due to electric shock

दमोह जिले के हटा थाना के भिण्डारी गांव में उस वक़्त मातम छा गया जब गांव की दो महिलाओं की 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई

दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती) : दमोह जिले के हटा थाना के भिण्डारी गांव में उस वक़्त मातम छा गया जब गांव की दो महिलाओं की 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई जिसमें 30 वर्षीय पिंकी यादव और उसकी जेठानी सुहागरानी की बिजली के हाइटेंशन लाईन से करंट लगकर मौत हो गई। यह ख़बर इलाके में आग की तरह फैल गई और इलाके में मातम छा गया। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर बिजली ऑफिस के सामने जमकर नारेबाज़ी की और लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों पर सख़्त कार्यवाही की मांग की।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतक महिलाएं आपस में देवरानी जेठानी थी और घर पर काम कर रही थी। मृतका के पुत्र राजेन्द्र यादव बताते हैं कि गांव में ही खेत से बहुत हैवी हाईटेंशन लाइन निकली है जो टूटकर खेत पर ही गिर गई जिसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सुबह 6 बजे से ही गांव के लोग देते रहे लेकिन बिजली विभाग के किसी भी जिम्मेरदार अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। जिसके चलते ये घटना घटी और पिंकी यादव नाम की महिला उस बिजली सप्लाई लाइन की चपेट में आ गई। विद्दुत लाइन जो घास चारा के कारण दिखाई नहीं दी और पिंकी को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं अपनी देवरानी को गिरते देख सुहागरानी उसे बचाने दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।

PunjabKesari

जैसे ही यह ख़बर गांव में फैली तो लोगों का ग़म और गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। पूरे गांव के लोग अस्पताल में इक्ट्ठा हो गए और बिजली विभाग के विरोध में नारेबाजी करने लगे। गांव वालों ने दोनों शवों को हटा दमोह मार्ग पर बिजली विभाग के सामने रखकर काफी देर तक हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों को समझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

PunjabKesari

ग्रामीणों के विरोध और मृतिका सुहागरानी के पति कुसुम सिंह यादव की लिखित शिकायत पर बिजली विभाग के लाइनमेन रहवर खान, हेल्पर रामु पटेल, ठेकेदार अजय पटेल एवं विभाग के सहायक यंत्री राघवेंद्र सिंह के खिलाफ आई पी सी की धारा 304 ए एवं 34 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। लोगों का कहना है कि अगर वक़्त रहते विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान देते तो ये बड़ा हादसा रोका जा सकता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!