Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Jan, 2026 03:03 PM

खैरागढ़ के हरडुवा जलाशय में युवती की हत्या कर शव फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज छह घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।
खैरागढ़: (हेमंत पाल): खैरागढ़ के हरडुवा जलाशय में युवती की हत्या कर शव फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज छह घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला प्रेम संबंध से जुड़ा था, जहां विवाह को लेकर उत्पन्न तनाव अंततः एक जघन्य अपराध में बदल गया।
पुलिस के अनुसार 26 जनवरी 2026 को ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हरडुवा जलाशय के निकासी गेट के पास पानी में एक अज्ञात युवती का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। मौके से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतिका की पहचान रूपा साहू 21 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई जिला दुर्ग के रूप में की गई।
पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां रिपोर्ट में सिर पर चोट के कारण अत्यधिक रक्तस्राव से मृत्यु होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की दिशा प्रेम संबंधों की ओर मोड़ी।
शादी का दबाव बना वारदात की वजह
परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतिका का हरडुवा निवासी आनंद वर्मा 24 वर्ष से प्रेम संबंध था। युवती विवाह करना चाहती थी जबकि आरोपी शादी से इनकार कर रहा था। लगातार दबाव से परेशान होकर आरोपी ने अपराध को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने स्वीकार किया कि वह युवती को मोटरसाइकिल से जलाशय ले गया था और वहीं उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया।
आरोपी गिरफ्तार जांच जारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में सभी आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और आगे की विवेचना जारी है।