Edited By meena, Updated: 22 Feb, 2023 01:01 PM

राजधानी रायपुर में एक कपल की कमरे में खून से लथपथ लाशें मिली है। 2 दिन पहले कपल की लवमैरिज़ हुई थी और मंगलवार की रात दोनों की बंद कमरे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): राजधानी रायपुर में एक कपल की कमरे में खून से लथपथ लाशें मिली है। 2 दिन पहले कपल की लवमैरिज़ हुई थी और मंगलवार की रात दोनों की बंद कमरे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से बार किए और एक दूसरे की जान ले ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु की है।
बेहद हैरान कर देने वाली घटना राजधानी के टिकरापारा की है। 2 दिन पहले ही असलम दूल्हा बना था और असलम ने राजा तालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो के साथ निकाह किया था। असलम और कहकशां बानो का विवाह 19 फरवरी को हुआ था और कल मंगलवार की रात बृज नगर स्थित मकान के कमरे में दोनों की लाश मिली मंगलवार के दिन असलम के घर रिसेप्शन था और उसी दिन खुशियां मातम में बदल गई
CSP राजेश चौधरी ने बताया कि रायपुर शहर की टिकरापारा पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। असलम को किसने मारा और उसकी पत्नी कहकशां की हत्या किसने की यह सवाल जवाब का जवाब पुलिस ढूंढ रही है। दोनों ने अपना कमरा बंद किया था और बाहर चीखने की आवाज के बाद दोनों मृत मिले। कमरे में असलम और कहकशां ही मौजूद थे। दोनों रिसेप्शन के लिए तैयार हो रहे थे। तभी बाहर चीखने चिल्लाने की आवाज़ आई और जब उसकी मां ने दरवाज़ा खोलने की कोशिश की तो दरवाज़ा बंद था और खिड़की से झांक कर देखा तो असलम फर्श पर पड़ा था। जब सभी लोगों ने गेट तोड़ के देखा तो दोनों पति पत्नी खून से लथपथ थे और दोनों पति पत्नी की मौत हो चुकी थी। आज मौक़े पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम जांच करने जाएगी। बताया जा रहा है की पति पत्नी के आपसी विवाद हुआ और एक दूसरे ने चाकू से हमला किया और चाकू के हमले से दोनों की मौत हो गई।