चेकिंग में 58 लाख रुपए, 1 किलो सोना और 300 ग्राम चांदी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Edited By suman, Updated: 17 Oct, 2018 10:52 AM

during checking 58 lakh rupees 1 kilogram of gold and 300 grams of silver

मध्य प्रदेश की पन्ना पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान 57 लाख 80 हजार रुपये, 1 किलो सोना और 300 ग्राम चांदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के बाद भारी-भरकम नकदी और सोने-चांदी के साथ आरोपियों...

पन्ना: मध्य प्रदेश की पन्ना पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान 57 लाख 80 हजार रुपये, 1 किलो सोना और 300 ग्राम चांदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के बाद भारी-भरकम नकदी और सोने-चांदी के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए पन्ना पुलिस ने बताया कि रेपुरा की कटनी तिराहे पर वाहन जांच चल रही थी, इस दौरान थाना प्रभारी सहित तहसीलदार और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन रोकरने वाली निर्वाचन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद थी।

PunjabKesari

इसी मार्ग से जबलपुर की तरफ से एक यूपी नंबर की कार निकल रही थी, जिमें चार युवक, संजय, हिमांशु, मन्नू और कपिल सिंह सवार थे। पुलिस के अनुसार सभी युवक उत्तरप्रदेश के आगर निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन रोककर जांच की गई तो इन तस्करों ने शातिराना तरीके से गाड़ी की सीट के नीचे एक चेंबर बनाकर यह रकम, सोना और चांदी रखी हुई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान यह रकम और सोना खपाया जाना था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!