कोरोना से मौत की फैलाई झूठी अफवाह, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 02 Apr, 2020 07:51 PM

false rumor of death from corona police arrested within 24 hours

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस ने तहलका मचा दिया है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने प्रशासन, शासन के हाथ पैर फूला दिए हैं। वहीं नसरुल्लागंज में एक शरारती तत्व द्वारा कोरोना मरीज की मौत की झूठी अफवाह ने पुलिस की नाक में दम कर दिया। लेकिन...

नसरुल्लागंज(अमित शर्मा): मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस ने तहलका मचा दिया है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने प्रशासन, शासन के हाथ पैर फूला दिए हैं। वहीं नसरुल्लागंज में एक शरारती तत्व द्वारा कोरोना मरीज की मौत की झूठी अफवाह ने पुलिस की नाक में दम कर दिया। लेकिन पुलिस ने भी बिना देरी किए महज 24 घंटे मेंं ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

PunjabKesari

दरअसल, आरोपी धनपाल पिता रामदयाल हरियाली उम्र 28 साल ने राकेश बारेला की कोरोना से मरने की झूठी अफवाह फैला दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर सीहोर पुलिस अधीक्षक एस.एस चौहान ने थाना प्रभारी शिशिर दास के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद आरोपी को लाड़कुई चौकी के अंर्तगत ग्राम भुराखेड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि 17 मार्च, को मोबाइल चोरी कर उक्त मोबाइल का आरोपी द्वारा गलत फायदा उठाकर अफवाह फैलाई गई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल एवं सिम बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 379 एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!