कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर ग्वालियर में FIR, जानिए पूरा मामला

Edited By meena, Updated: 30 Jul, 2024 02:19 PM

fir filed against congress mla sahab singh gurjar in gwalior

कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कांग्रेस विधायक ने महिलाओं से मारपीट की थी। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

PunjabKesari

घटना सोमवार दोपहर औहदपुर गांव स्थित विधायक निवास की है। जहां महू जमार विक्रमपुर गांव की डीपी (बिजली ट्रांसफार्मर) लगवाने की मांग को लेकर विधायक से मिलने ग्रामीण महिलाएं पहुंचीं थीं जहां महिलाओं ने विधायक साहब सिंह गुर्जर पर आरोप लगाया था कि उन्हें बाल पकड़कर पीटा गया और गाली गलोच की गई। एसपी ऑफिस पहुंचकर विधायक और उनके साथियों के विरुद्ध महिलाओं ने शिकायती आवेदन दिया था। पीड़ित महिला मुन्नी लोधी की शिकायत पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने विधायक पर केस दर्ज किया है। उनपर बीएनएस की धारा 115(2), 296 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। विधायक के पीएसओ ने भी इस मामले में आवेदन पुलिस को दिया है। एसपी का कहना है दोनों ही पक्षों की शिकायत की जांच की जा रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!