Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Feb, 2023 04:53 PM

पेंड्रा में 11 केवी तार उठाने के दौरान हुए शार्ट सर्किट से ट्रक में भरे तेंदू पत्ता जलकर खाक हो गए। घटना के दौरान ड्राइवर और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपट में ले लिया था।
कोरबा (इमरान मल्लिक): पेंड्रा से तेंदूपत्ता लेकर कोरबा जिले की तरफ आ रहा एक ट्रक आगजनी की भेंट चढ़ गया। कटघोरा थाना क्षेत्र में इस वाहन में इलेक्ट्रिक लाइन के संपर्क में आने से आग लग गई। जानकारी होने के साथ ट्रक चालक और ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब तक आग से सब कुछ खाक हो चुका था। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद नगर पालिका परिषद की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मुख्य मार्ग पर तेंदूपत्ता लोड वाहन में आग लगने के कारण अमरकंटक और कोरबा की तरफ वाहनों का जाम लग गया और इसके कारण लोगों को परेशानी हुई।