Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Feb, 2025 11:22 AM

मंडला में भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शाहपुरा मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई है। जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है, चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान 24 साल के मुकेश के रूप में हुई है जो शहडोल जिले के धनगांव का रहने वाला था।
दुर्घटना के समय पिकअप में कुल पांच लोग सवार थे, जो शहडोल जिले के धनगंवा से निवास के ददर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, यहां पर उनका इलाज चल रहा है।