भ्रष्टाचार की हद हो गई! MP में सरकारी बोरियों में धान की जगह निकले ईंट-पत्थर, नप सकते है कई अधिकारी

Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2026 03:31 PM

in shahdol bricks and stones were found in government sacks instead of paddy

In MP bricks and stones were found in government sacks instead of paddy, causing panic among officials.

शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से भ्रष्टाचार और लापरवाही की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सरकारी खरीद प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां धान की बोरियों में अनाज की जगह ईंट और पत्थर निकले। इस सनसनीखेज मामले ने न केवल गोदाम के अधिकारियों को दंग कर दिया है, बल्कि विभाग में बड़े खेल से भी पर्दा उठाया है। मामला शहडोल जिले के खोहरी खन्नौधी स्थित सिंह वेयर हाउस से सामने आया है।

PunjabKesari

शहडोल जिले के खोहरी खन्नौधी स्थित सिंह वेयर हाउस में धान की एक बड़ी खेप जमा होने पहुंची थी, ये बोरियां कुआं/अंकुरी स्थित अनुसुइया स्व-सहायता समूह के टैग के साथ भेजी गई थीं, नियमानुसार जब गोदाम सर्वेयर ने बोरियों का परीक्षण शुरू किया, तो नजारा हैरान करने वाला था, बोरियों के भीतर धान की क्वालिटी न सिर्फ खराब थी, बल्कि अनाज के बीच में बड़े-बड़े पत्थर और ईंट के टुकड़े भरे हुए थे, सिर्फ ईंट-पत्थर ही नहीं, बल्कि बोरियों में मौजूद धान में नमी का स्तर तय मानक से अधिक 16.5 प्रतिशत नमी पाई गई।

PunjabKesari

सानू ट्रांसपोर्ट के दो वाहनों में आई करीब 1600 बोरियों में यह गड़बड़ी सामने आई। बताया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले भी 53 बोरियों की एक लॉट में पत्थर निकलने के बाद उन्हें गोदाम में रखने से मना कर दिया गया था।

PunjabKesari

इस पूरे मामले को धान उपार्जन में नागरिक आपूर्ति निगम की बड़ी लापरवाही और मनमानी से जोड़कर देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही पंचनामा तैयार कर लिया गया है और जिला आपूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में टीम भेजकर विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!