Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2026 03:31 PM

In MP bricks and stones were found in government sacks instead of paddy, causing panic among officials.
शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से भ्रष्टाचार और लापरवाही की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सरकारी खरीद प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां धान की बोरियों में अनाज की जगह ईंट और पत्थर निकले। इस सनसनीखेज मामले ने न केवल गोदाम के अधिकारियों को दंग कर दिया है, बल्कि विभाग में बड़े खेल से भी पर्दा उठाया है। मामला शहडोल जिले के खोहरी खन्नौधी स्थित सिंह वेयर हाउस से सामने आया है।

शहडोल जिले के खोहरी खन्नौधी स्थित सिंह वेयर हाउस में धान की एक बड़ी खेप जमा होने पहुंची थी, ये बोरियां कुआं/अंकुरी स्थित अनुसुइया स्व-सहायता समूह के टैग के साथ भेजी गई थीं, नियमानुसार जब गोदाम सर्वेयर ने बोरियों का परीक्षण शुरू किया, तो नजारा हैरान करने वाला था, बोरियों के भीतर धान की क्वालिटी न सिर्फ खराब थी, बल्कि अनाज के बीच में बड़े-बड़े पत्थर और ईंट के टुकड़े भरे हुए थे, सिर्फ ईंट-पत्थर ही नहीं, बल्कि बोरियों में मौजूद धान में नमी का स्तर तय मानक से अधिक 16.5 प्रतिशत नमी पाई गई।
सानू ट्रांसपोर्ट के दो वाहनों में आई करीब 1600 बोरियों में यह गड़बड़ी सामने आई। बताया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले भी 53 बोरियों की एक लॉट में पत्थर निकलने के बाद उन्हें गोदाम में रखने से मना कर दिया गया था।

इस पूरे मामले को धान उपार्जन में नागरिक आपूर्ति निगम की बड़ी लापरवाही और मनमानी से जोड़कर देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही पंचनामा तैयार कर लिया गया है और जिला आपूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में टीम भेजकर विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।