Edited By meena, Updated: 31 Aug, 2024 03:40 PM
तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने कई चोरी, हत्या और लूट का खुलासा किया जा चुका है...
इंदौर ( सचिन बहरानी) : तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने कई चोरी, हत्या और लूट का खुलासा किया जा चुका है। इसी कड़ी में सीसीटीवी की मदद से इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक नामी न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर के हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब से लाखों रुपए की चोरी करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वही इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने घटना स्थल के 35 किलो मीटर दूरी के दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आखिर कर चोर को पकड़ ही लिया। दरअसल पिछले दिनों नामी न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर के हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब में इलाज कराने के बहाने आरोपी द्वारा हॉस्पिटल की रेकी की गई और उसी रात आरोपी चार लाख रुपए से अधिक की चोरी कर फरार हो गया था।
पकड़े गए आरोपी लक्ष्मीनारायण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह महंगे महंगे शौक एवं लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी किया करता था। बहरहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से अन्य चोरी की घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।