बना ले वीडियो, क्या...उखाड़ लेगा मेरा, भाजपा नेता का दुकानदार से गाली गलौज का Video वायरल
Edited By meena, Updated: 21 Oct, 2025 12:26 PM

दीपावली पर जहां कई जनप्रतिनिधि जनता को शुभकामनाएं देकर प्रदेश में खुशहाली की कामना कर रहे हैं...
खातेगांव (धर्मेंद्र योगी) : दीपावली पर जहां कई जनप्रतिनिधि जनता को शुभकामनाएं देकर प्रदेश में खुशहाली की कामना कर रहे हैं, वहीं इस शुभ दिन पर नगर परिषद खातेगांव के भाजपा अध्यक्ष प्रतिनिधि नंदू चौधरी का दुकानदारों से अभद्र भाषा में बात करते और गाली-गलौज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अध्यक्ष के इस व्यवहार से दुकानदारों में आक्रोश और नगर में चर्चा का माहौल है।
वीडियो में प्रतिनिधि कहते सुने जा रहे हैं “अगली बार दुकान नहीं लगने दूंगा, नियम बताऊंगा!” स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली जैसे पर्व पर जनप्रतिनिधि से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती।
वीडियो में नगर परिषद अध्यक्ष धमकी देते हुए कह रहा है कि गाली दूंगा तो डंके की चोट पर दूंगा , वहां दुकानदार कहते सुनाई दे रहे हैं कि वीडियो बना तो, जनप्रतिनिधि कह रहे कि क्या उखाड़ लेगा... बना लो वीडियो। सारा मामला दुकान लगाने को लेकर हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद दुकानदारों में खासा आक्रोश है।
Related Story

नगर परिषद अध्यक्ष सुपुत्र का चिलम फूंकते वीडियो वायरल, उठे सवाल

जहां आम आदमी को जाने की इजाज़त तक नहीं...वहां भाजपा विधायक पुत्र और बहू का वीडियो वायरल...लोग बोले-...

दरगाह में हनुमान चालीसा पाठ पर विवाद, VIDEO वायरल; कमेटी बोली - अनुमति सिर्फ चादर और कव्वाली की थी

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भारी बवाल,अचानक डाक्टरों और नर्सों पर टूट पड़े मरीज के परिजन,गाली...

पूर्व मंत्री ने खोया आपा...अपने ही कार्यकर्ता को जड़े थप्पड़...अभद्रता का वीडियो वायरल

इन्होंने मुझे पागल कर दिया…इंदौर की छात्रा ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, पुलिस ने प्रेमी को किया...

मंदसौर न्यायालय परिसर बना रणक्षेत्र, कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे युवक-युवती से मारपीट, वीडियो वायरल

बीमारी ने तोड़ दिया हौसला, नीमच में युवक ने बनाई मौत से पहले वीडियो, फिर खा लिया जहर

चलती ट्रेन रोककर पेशाब करने लगा लोको पायलट, वीडियो वायरल होते ही लगी कमेंट्स की झड़ी

बिना प्लान काम शुरु करने पर इंजीनियर को महापौर की तगड़ी फटकार, बोले- मेरी सुपारी ले रखी है क्या