पूर्व PM मनमोहन सिंह ने 2003 में CAA की मांग संसद में उठाई थी: राकेश सिंह

Edited By Jagdev Singh, Updated: 24 Dec, 2019 01:58 PM

manmohan raised caa s demand parliament  rakesh singh

मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने एनआरसी, सीएए पर प्रदेश और देशभर में बन रहे माहौल को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा। एनआरसी और सीएए का समर्थन करते हुए...

जबलपुर: मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने एनआरसी, सीएए पर प्रदेश और देशभर में बन रहे माहौल को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा। एनआरसी और सीएए का समर्थन करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि ये बिल नागरिकता देने वाला है लेने वाला नहीं। वहीं राकेश सिंह ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति में देश को गलत दिशा में धकेलने का आरोप लगाया।

राकेश सिंह ने कहा कि 2003 में तत्कालीन एनडीए सरकार में मनमोहन सिंह द्वारा नागरिकता कानून के लिए संसद मे मांग उठाई गई थी। खुद यूपीए शासन में 2004 से 2014 तक कांग्रेस के ही कई नेताओं ने इस कानून के पक्ष में बात कही थी। राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस तब इस कानून को लाने की बात करती थी, लेकिन आज वोट बैंक के लालच में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। राकेश सिंह ने बताया कि नागरिक्ता कानून किसी राज्य के अधिकार क्षेत्र में नहीं है बल्कि ये सिर्फ केंद्र सरकार के अधीन है और उसके अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में वोट बैंक की राजनीति के चलते कमलनाथ इसे प्रदेश में लागू नहीं कर रहे हैं और इसके लिए वह आगामी 25 दिसंबर को भोपाल में मार्च निकालने जा रहे हैं।

वहीं राकेश सिंह ने जबलपुर मे बिगड़े हालातों पर कहा कि यहां हुए उपद्रव की वजह कांग्रेसी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ध्रुवीकरण और वोट बैंक की राजनीति में डूब चुकी है। राकेश सिंह ने कहा कि इंदौर में हुए आयोजन के बाद जो जनसैलाब बीजेपी के समर्थन में नजर आया है। वहीं इससे कांग्रेस इस कदर डर गई कि उन्हें इंदौर में लगे बैनर पोस्टर को हटाए जाने के साथ ही जुर्माने जैसी कार्रवाई भी कराई। इस दौरान राकेश सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को चाहिए कि वह भ्रम न फैलाकर शांति व्यवस्था कायम रखें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!