PM कल्याण योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले अनाज में गड़बड़ी! दो करोड़ बताई जा रही है राशन की कीमत

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Oct, 2020 04:57 PM

mistake in food grains available to the poor under pm kalyan yojana

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को नियमित मिलने बाले राशन के साथ निःशुल्क अनाज देने की घोषणा की थी। जिसमेंअप्रेल में चावल, दाल, मई में चावल चना, जून में चावल बांटना था। फिर जुलाई में गेहूं चाव ...

रायसेन (नसीम अली): कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को नियमित मिलने बाले राशन के साथ निःशुल्क अनाज देने की घोषणा की थी। जिसमेंअप्रेल में चावल, दाल, मई में चावल चना, जून में चावल बांटना था। फिर जुलाई में गेहूं चावल और चना निःशुल्क प्रति व्यक्ति 5 किलो मिलना था। नवम्बर तक नियमित राशन के साथ अलग से निःशुल्क अनाज बांटने की योजना है। लेकिन गरीबो की थाली के निवाले पर ही डाका डाल दिया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Raisen, Pradhan Mantri Kalyan Yojana, ration of poor, corruption

योजना के तहत ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के लिए ब्लॉक में 97 राशन दुकानो को 7757 क्विंटल गेंहू 1939 क्विंटल चावल और 411 क्विंटल चना आया था। लेकिन यह बंटा ही नहीं। इसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि खाद्य अधिकारी और सेल्समैन ने मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Raisen, Pradhan Mantri Kalyan Yojana, ration of poor, corruption

देश मे कोरोना काल लगते ही जैसे गरीबों पर पहाड़ टूट गया। जो रोज कमाते थे और रोज खाते थे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। लॉक डॉउन होने के कारण काम पूरी तरह से बन्द हो गया। इस बीच केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई जिसमें अप्रैल में चावल-दाल मई में चावल-चना जून में चावल और जुलाई से नवम्बर तक गेंहू चना और चावल प्रतिव्यक्ति 5 किलो नियमित जो राशन पूर्व में मिलता था, उससे साथ अलग से दिया जाना था, जितना राशन पहले मिलता था उतना ही राशन हितग्राही को फ्री में मिलना था। जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जा सकता था, लेकिन इस योजना का पता न होने के कारण हितग्रहियों को गुमराह किया गया, और बड़ी मात्रा में राशन के माल की हेरा फेरी की गई। जिसका हितग्रहियों द्वारा खुलासा किया गया है। योजना की जानकारी का अभाव होने के कारण लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना से वंचित रखा गया है। कलेक्टर को जब इस मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। इसकी जांच भोपाल के एक वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!