Edited By Vikas kumar, Updated: 24 Nov, 2018 06:32 PM

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। इसी बीच कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में एक प्रत्याशी ऐसा भी है जिसने मतदाताओं से एक अलग तरीके से वोट मांगने...
छिंदवाड़ा: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। इसी बीच कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में एक प्रत्याशी ऐसा भी है जिसने मतदाताओं से एक अलग तरीके से वोट मांगने की गुहार लगाई है। सुनने में यह तरीका अजीबोगरीब है। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार ने कहा है कि, वह तब तक शादी नहीं करेगा जब तक जनता उसे विधायक नहीं बनाएगी।

छिंदवाडा़ जिले की जुन्नारदेव विधानसभा से 28 साल के दिनेश इवनाती निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वे गली-गली घूमकर जनता से वोट मांग रहे हैं और वादे भी कर रहे हैं। दिनेश के प्रचार का सबसे आकर्षक मुद्दा है। दिनेश वोटरों के सामने प्रण ले रहे हैं कि, वह तब तक शादी नहीं करेंगे जब तक कि विधायक नहीं बन जाते। दिनेश इनावती इसके लिए घर-घर जाकर इसका पर्चा भी बांट रहे हैं।