Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Nov, 2024 07:07 PM
प्रताप सागर तालाब में कूदकर आत्महत्या करने जा रही मां को बच्चों की पुकार पर मंदिर जा रही महिलाओं ने बचाया है।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रताप सागर तालाब में कूदकर आत्महत्या करने जा रही मां को बच्चों की पुकार पर मंदिर जा रही महिलाओं ने बचाया है। जिन के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जहां कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और बच्चों से उनकी व्यथा सुनी और गाड़ी में बैठाकर थाना कोतवाली ले गए।जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रताप सागर बड़े तालाब का है, जहां शहर के ताज कॉलोनी इलाके की रहने वाली शाहीन बानो पति इस्लाम राईन अपने 2 बच्चों के साथ घर से चलकर तालाब पर पहुंची और सीढ़ियों से उतरकर तालाब में कूदने लगी तो उसके छोटे बच्चे उसे रोकने लगे और उसके पैर पकड़कर रोते हुए चिल्लाने लगे, जिनकी आवाज सुनकर तालाब किनारे बने मंदिर में दर्शन करने आई महिलाओं ने यह नजारा देखा तो तत्काल तालाब की सीढ़ियों (घाट) पर जाकर उस महिला को पकड़ा और वहां से निकालकर ऊपर लेकर आईं और तत्काल लोगों को एकत्रित कर पुलिस को कॉल किया।
पीड़ित महिला ने बताई आत्महत्या करने की वजह..
पीड़ित महिला शाहीन बानो की मानें तो उसके 4 बच्चे हैं वह 2 बच्चों को लेकर घर से निकल आई थी और तालाब में कूदकर आत्महत्या करना चाह रही थी, जिसे उसके बच्चों की वजह से बचा लिया गया है। शाहीन की मानें तो उसकी सास उसे प्रताड़ित करती है ,जिससे परेशान और हताश होकर यह कदम उठा रही थी जिसे महिलाओं द्वारा बचा लिया गया है।
पुलिस महिला को समझा कर ले गई थाने..
सूचना मिलने पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना टीम में SI गिरजेश सिंह ने महिला को समझाइस दी और वहां से महिला सहित उसके दोनों बच्चों को गाड़ी में बैठकर थाने ले गईं। परिजन सास ससुर पति को बुलाकर समझाइश दी और जरूरी कानूनी कार्रवाई कर महिला को समझाया गया है।