एक बैंक अकाउंट, दो खाताधारक, एक पैसे डालता रहा दूसरा निकालता रहा

Edited By meena, Updated: 22 Nov, 2019 03:11 PM

sbi bank s negligence in bhind

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। आलमपुर स्थित एसबीआई बैंक की लापरवाही के कारण दो शख्स मुश्किल में हैं, जिनमें से एक शख्स मेहनत करके पैसे जमा करवाता रहा...

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। आलमपुर स्थित एसबीआई बैंक की लापरवाही के कारण दो शख्स मुश्किल में हैं, जिनमें से एक शख्स मेहनत करके पैसे जमा करवाता रहा और दूसरा यह समझकर पैसा निकालता रहा कि पीएम मोदी पैसे भेज रहे हैं। 

PunjabKesari

दरअसल, रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया था। बैंकर बाबू ने पासबुक में सिर्फ फ़ोटो अलग-अलग लगवाई बाकी दोनों का पता, और खाता नंबर एक ही दे दिया। यानी खाता एक और मालिक दो।

PunjabKesari

इस बात से अंजान रूरई का हुकुम सिंह कुशवाहा रोटी- रोज़ी के लिए हरियाणा चला गया। यहां अपनी मेहनत की कमाई से पैसे बचाकर अपने खाते में जमा करवाता। वहीं पीएम मोदी के चुनावी भाषण को गंभीरता से लेने वाला रोनी गांव का हुकुम सिंह बैंक पहुंचकर पैसे निकालता रहा। यह सिलसिला एक दो नहीं बल्कि पूरे 6 महीने तक चलता रहा। रोनी गांव के हुकुम सिंह ने 6 महीने में कुल 89 हज़ार रुपये निकाल लिए थे।

PunjabKesari

हैरत भरे इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रूरई गांव वाले हुकुम सिंह जमीन खरीदने के लिए पैसे निकलाने के लिए 16 अक्टूबर को बैंक पहुंचे। खाते में सिर्फ 35 हजार 400 रुपए देख कर उसके होश उड़ गए जबकि उनके मुताबिक वे अब तक 1 लाख 40 हजार रुपये जमा कर चुके थे। मामला सीनियर बैंक कर्मियों तक पहुंचा, लेकिन उनका आरोप है कि इस बात को बैंक के अधिकारियों ने भी दबाने की कोशिश की।

PunjabKesari

बैंक मैनेजर राजेश सोनकर ने उनसे कहा कि पैसा खाताधारक को मिल जाएगा। लेकिन पता लगा पैसे तो रोनी निवासी हुकुम सिंह के पास हैं जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, ''मेरा खाता था। उसमें पैसा आया।

PunjabKesari

मुझे लगा मोदीजी पैसा दे रहे हैं तो मैंने निकाल लिया। हमारे पास पैसा नहीं था, हमारी मजबूरी थी। हमने घर में काम करवाया है और इसलिए पैसा हमें निकालना पड़ा।'' इस सारी गलतफहमी के लिए रोनी निवासी हुकुम सिंह ने बैंक वालों को जिम्मेदार बताया है।
 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!