शहीद संदीप यादव पंचतत्व में विलीन, 13 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि

Edited By meena, Updated: 14 Jun, 2019 04:49 PM

shaheed sandeep yadav merged in panchatattva

कश्मीर के अंनतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए देवास कुलाला के संदीप यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। उनका अंतिम संस्कार गांव में खेत राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके 13 वर्षीय पुत्र रोहित ने मुखाग्नि दी...

देवास (ऐहतेशाम कुरैशी): कश्मीर के अंनतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए देवास कुलाला के संदीप यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। उनका अंतिम संस्कार गांव में खेत राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके 13 वर्षीय पुत्र रोहित ने मुखाग्नि दी और भविष्य में सेना में जाने की इच्छा जताई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, संदीप यादव का पार्थिव शरीर आज सुबह भाेपाल से उनके गांव कुलाला पहुंचा। भोपाल से देवास के बीच रास्तें में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे। बड़ी संख्या में युवक बाइक रैली निकालकर भारत माता की जय और शहीद संदीप यादव अमर रहे के नारे लगा रहे थे। जगह-जगह मंच लगाकर लोगों ने पुष्पवर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। भोरांसा नगर में जगह-जगह रंगोली भी बनाई गई।

PunjabKesari

गांव में सुबह से ही सीआरपीएफ, जिला व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ था। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बाद में खेत में बन रहे नए घर के पास राजकीय सम्मान के साथ शहीद संदीप यादव का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद संदीप यादव को उनके 13 वर्षीय पुत्र रोहित ने मुखाग्नि दी। 

PunjabKesari

इसके पहले क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शहीद संदीप के गांव कुलाला पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि संदीप की शहादत पर हमें गर्व है।|

PunjabKesari

मेरे क्षेत्र के जांबाज नौजवान सैनिक को मैं सेल्यूट करता हूं। वह आतंकियों को करारा जवाब देते हुए शहीद हुए, उन्हें मध्य प्रदेश शासन की ओर से एक करोड़ रुपए परिवार के 1 सदस्य को शासकीय नोकरी व घर दिया जायेगा।

PunjabKesari

वहीं गुरुवार रात शहीद का पार्थिव देह जब भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा तो यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमले में शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। जहाँ एक तरफ मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, कि कुलाला के इस लाल पर पूरे मालवा के लोगो को गर्व है। वही शहीद संदीप यादव के 13 वर्षीय पुत्र रोहित ने कहा, कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए, और मेरे पिता की मौत का बदला भी लिया जाए । साथ ही रोहित ने भी सैना में जाने की इच्छा ज़ाहिर की  ।

PunjabKesari

इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ,केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सांसद महेंद्र सोलंकी, देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय, एस पी चन्द्रशेखर सोलंकी, सी आर पी एफ के डीआईजी सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे। 


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!