'कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता देश के बाहर जाकर ज्यादा बात करते हैं, कौन कहां है कौन क्या कर रहा है पहले कांग्रेस खुद सोचे: शिवराज सिंह चौहान

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Mar, 2023 12:42 PM

shivraj singh chouhan target on congress leader rahul gandhi

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने रंग पंचमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। सीएम ने इंदौर के प्रसिद्ध गैर यात्रा की चर्चा मीडिया से की। सीएम ने कमलनाथ के साथ साथ राहुल गांधी को भी घेरा। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता देश के बाहर जाकर ज्यादा बात करते...

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को रंग पंचमी की बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश आनंद के रंगों में रंगेगा और इंदौर का गैर (Ger Rangpanchami of Indore) तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। उल्लास आनंद उत्साह और मस्ती के साथ होली के बाद रंग पंचमी रंगों का जो त्योहार है जनता मना रही है। 

• सीएम के श्योपुर दौरे पर जाने पर बयान 

श्योपुर में आज मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास है। हमारा दूरस्थ जिला श्योपुर विकास की दृष्टि से पीछे ना रह जाए और जन सुविधाएं भी हम उत्तरोत्तर बेहतर कर पाएं। इसलिए वह मेडिकल कॉलेज खोलने का भी फैसला किया और उसमें लगभग 325 करोड़ रुपए की लागत आएगी। एक मुजरी बांध का भूमि पूजन है सिंचाई की सुविधाएं पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ती रहे इसलिए भाजपा की सरकार लगातार ये प्रयास कर रही है कि हम नए-नए सिंचाई के प्रोजेक्ट हाथ में लेते जाए। मुंजरी बांध 415 करोड रुपए की लागत से बनेगा और श्योपुर जिले के बड़े हिस्से में किसानों को सिंचाई का पानी मिलेगा। 

बह रही है मध्यप्रदेश में विकास की गंगा! 

हमारे वो बहन और भाई जो तेंदूपत्ता तोड़ते हैं उनको पारिश्रमिक मजदूरी साथ-साथ बोनस देने का भी हम काम करते हैं। आज वहा तेंदूपत्ते के बोनस का वितरण भी है। 825 समितियों को 234 करोड़ रूपया वितरित किए जाएंगे। बोनस का वितरण वितरित किए जाएंगे। कुल मिलाकर 1013 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण है और बाकी तेंदूपत्ता की बोनस का वितरण विकास की गंगा मध्यप्रदेश की धरती पर बह रही है और श्योपुर जिला उससे अछूता नहीं है। मैं श्योपुर जिले की जनता को बधाई देने और ये कार्यक्रम संपन्न करने मैं स्वयं जा रहा हूं। 

• दीपा की धूमधाम से शादी कराई शादी 

सकारात्मक और रचनात्मक काम काम का हमेशा स्वागत करना चाहिए आप या देखते वृक्षारोपण स्थल पर छोटे-छोटे बच्चे भी अपना जन्मदिन वृक्ष लगाकर मनाते हैं। ऐसे हमसे भी संस्थाएं आती है, जनभागीदारी से हम समाज में क्रांति ला सकते है। ऐसा ही एक उदाहरण नर्मदापुरम के एक छोटे से गांव गुर्जर खेड़ी ने प्रस्तुत किया है।

मदद के लिए आगे आई पुलिस और समाजसेवी 

गुर्जर खेड़ी में हमारी आर्थिक रूप से कमजोर बेटी थी दीपा, दीपा के पिताजी का कुछ साल पहले देहांत हो गया, पिता पेशे से बढ़ई थे। घर की आर्थिक स्थिति खराब थी लेकिन गुर्जर खेड़ी के नौजवानों ने दीपा की धूमधाम से शादी करने का फैसला किया और मुझे बताते हुए खुशी है गांव के नौजवानों ने एक-एक कर हाथ आगे बढ़ाया सोशल मीडिया ग्रुप बनाया और एक-एक करके पौने 2 लाख लोगों ने दान दिया और दीपा की शादी बहुत धूमधाम से संपन्न हुई। दीपा की शादी में स्थानीय प्रशासन पुलिस और समाजसेवियों ने खुले दिल से मदद की बहुत गुर्जर खेड़ी का उदाहरण पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है। जनता अगर सरकार के साथ-साथ तो कोई वंचित रह नहीं सकता दीपा बेटी बहुत-बहुत बधाई और भगवान उसको हमेशा सुखी रखे

• सीएम शिवराज से कमलनाथ का सवाल

मंत्री नरोत्तम मिक्षा ने बताया कि कांग्रेस को कमलनाथ जी को याद दिलाना चाहता हूं कि झूठ को कितनी सुंदर लिबास पहना कर सच दिखाने की कोशिश करें। लेकिन झूठ का मुंह काला ही रहता है उन्होंने कई झूठे वादे किए थे और मैं लगातार उनसे सवाल पूछ रहा हूं क्यों झूठे वादों का क्या हुआ क्यों पूरे नहीं हुए आपने कहा था सरकार आने के पहले जनता को अपने वचन पत्र में गंभीर रूप से बीमार बहने में जो काम करने की क्षमता खो चुकी है उनको जीवन भर भरण-पोषण के लिए योजना बनाएंगे आपने वादा तो कर लिया वोट भी ले लिए मगर पूरा क्यों नहीं किया

• कमलनाथ के बाहर रहने की खबर पर 

अब प्रदेश के बाहर है कि देश के बाहर है लेकिन उनकी ट्विटर की चिड़िया उनकी सदैव उड़ती रहती है। अब ये कांग्रेस विश्लेषण करे की उनके जो राष्ट्रीय नेता है वह भी देश के बाहर जाकर ज्यादा बात करते हैं और जो प्रदेश के नेता मुझे पता नहीं कि देश के बाहर है लेकिन कौन कहां है और कौन क्या कर रहा है यह कांग्रेस खुद सोचे।   

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!