CAA को लेकर पूर्व सीएम शिवराज ने भगवान से की PM मोदी की तुलना
Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2019 03:31 PM

सीएए कानून को लेकर देश भर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। इसी बीच शिवराज सिंह ने सीएए को लेकर पीएम मोदी की तुलना भगवान से की है। राजस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की...
भोपाल/राजस्थान: सीएए कानून को लेकर देश भर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। इसी बीच शिवराज सिंह ने सीएए को लेकर पीएम मोदी की तुलना भगवान से की है। राजस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि,'भगवान ने आपको जीवन दिया, मां ने आपको जन्म दिया लेकिन नरेन्द्र मोदी जी, आपने उन्हें एक नया जीवन दिया, सम्मान।' पीएम मोदी ने प्रताड़ित लोगों को जिंदगी दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सीएए और एनआरसी को लागू नहीं करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि यह कानून लागू होने के लायक नहीं है। जब यह कानून छोटे से राज्य असम में कामयाब न हो सका तो तो अन्य राज्यों में क्या कामयाब होगा।