'आपका थाना आपके गांव' सिंगरौली SP निवेदिता गुप्ता के इस पहल की हो रही खूब सराहना

Edited By meena, Updated: 08 Jul, 2024 01:53 PM

singrauli sp nivedita gupta s initiative is being highly appreciated

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा शुरू की गई एक नई पहल की जिलेवासियों...

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा शुरू की गई एक नई पहल की जिलेवासियों के साथ साथ अन्य लोग भी खूब सराहना कर रहे हैं। उनकी यह पहल न केवल आपसी विवाद को आगे बढ़ने से रोक रही है बल्कि मामूली विवादों का जल्द से जल्द निपटारा करके दो पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव को भी कम करने में मदद कर रही है।

PunjabKesari

अक्सर देखा गया है कि जमीन संबंधी विवादों का निपटारा अगर समय रहते नहीं किया जाता तो कई बार इसी के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष की स्थिति बन जाती है। जिले में पहले कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें जमीनी विवाद के चलते कई लोगों की जान चली गई। इन मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से सिंगरौली पुलिस ने इस विशेष अभियान की शुरुआत की है।

PunjabKesari

दरअसल सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का नाम आपका थाना आपके गांव है। जमीन से जुड़े मामूली विवादों में कोई बड़ी जनहानि न हो जाए इस बात को ध्यान में रखकर यह विशेष अभियान सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस अधिकारी जमीन विवाद से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए खुदगांवों तक जाते हैं। सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पहले दिन सरई और गढ़वा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जमीन संबंधी विवादों का निपटारा किया गया।

PunjabKesari

राजस्व अमले की उदासीनता बनती है विवाद की वजह

जमीन संबंधी विवादों के लिए राजस्व अमले का उदासीन रवैया भी जिम्मेदार है। जमीन से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग यदि समय रहते उचित कार्यवाही कर दे तो इस प्रकार के मामले अपने आप कम हो जायेंगे।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!