कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर, विधायक दल की बैठक से गायब रहे सपा-बसपा, निर्दलीय विधायक

Edited By meena, Updated: 18 Jun, 2020 02:44 PM

sp bsp independent mla missing from congress legislature party meeting

मध्य प्रदेश में 19 जून यानी कल होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। आंकड़ों के गणित को देखते हुए विधायकों को मॉकपोल ट्रेनिंग देने के लिए आज पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सपा बसपा,...

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में 19 जून यानी कल होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। आंकड़ों के गणित को देखते हुए विधायकों को मॉकपोल ट्रेनिंग देने के लिए आज पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सपा बसपा, निर्दलीय विधायकों ने दूरी बनाकर साफ कर दिया कि राज्यसभा चुनाव में उनका समर्थन बीजेपी की ओर है।

PunjabKesari

दरअसल पिछले कल भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी जिसमें बहुत से विधायक गैर हाजिर रहे। इसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा बसपा और निर्दलीय विधायको को बैठक में आने का निमंत्रण दिया था। हालांकि बुधवार को हुई बैठक से नदारद रहे केपी सिंह बाल सिंह मेडा, हिना कांवरे भी इस बैठक में पहुंचे थे। वहीं चाचौड़ा विधानसभा से विधायक लक्ष्मण सिंह कमलनाथ से मुलाकात करने पहुंचे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि बुधवार को हुई बैठक में कांग्रेस विधायक के.पी सिंह अनुपस्थित रहे थे जिसपर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे बुधवार को भोपाल से बाहर थे इसलिए बैठक में नहीं आए थे और इसकी सूचना पार्टी वरिष्ठ को दे दी थी। 

PunjabKesari

वहीं राज्यसभा चुनाव में फूलसिंह बरैया को वरियता देने के मामले में कहा कि उनके जीतने की गुंजाईश नहीं है। राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को 54 वोट रिजर्व किए हैं जबकि जीतने के लिए 52 वोट चाहिए। इसके बाद सियासत में अटकलों के दौर जारी हो गया है। कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग होने का खतरा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!