मोहन भागवत के बयान के सहारे दिग्विजय का मोदी सरकार पर हमला, मोदी-शाह की सरकार में खुश कौन है

Edited By Jagdev Singh, Updated: 16 Feb, 2020 07:03 PM

statement mohan bhagwat digvijay attack modi govt who happy modi shah govt

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक समाज द्वारा लगातार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वाले बयान की तीखी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया, " आज मोदी-शाह की सरकार में खुश कौन है? जनता का बुरा...

इंदौर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक समाज द्वारा लगातार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वाले बयान की तीखी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया, " आज मोदी-शाह की सरकार में खुश कौन है? जनता का बुरा हाल है। यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भी खुश नहीं हैं।"

मोदी सरकार की आलोचना के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना के लिए आरएसएस प्रमुख के ही एक बयान का जिक्र अपनी सुविधा के मुताबिक किया। उन्होंने कहा, ''मोहन भागवत ने साफ कहा है कि हर वर्ग में असंतोष है। कॉरपोरेट नाराज, व्यापारी नाराज, मजदूर नाराज, शिक्षक नाराज, बेरोजगार नाराज, किसान नाराज। कौन खुश है? केवल मोदी और शाह। यहां तक कि बीजेपी के दूसरे नेता भी नाराज हैं।''

उन्होंने ट्वीट किया, ''सच्चाई कब तक छिपेगी। भागवत जी, आप और आपकी संस्था ने ही मोदी शाह को समर्थन देकर देश के यह हालात कर दिए। आप और आपकी संस्था मोदी-शाह को समर्थन देना बंद कर दे, जमीन खिसक जाएगी। गुजरात में भागवत जी का यह बयान आया, कुछ संकेत तो देता है। मोदी-शाह राज धर्म नहीं निभा रहे हैं।''

गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत  'वर्तमान विश्व परिदृश्य में भारत की भूमिका' नाम के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता और बहुत से बुद्धिजीवी शामिल थे। उनको संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा था कि भौतिकवादी सुख-सुविधाओं में कई गुणा वृद्धि के बावजूद समाज में हर कोई नाखुश है और निरंतर आंदोलन कर रहा है।

आरएसएस प्रमुख ने ये भी  कहा, ''ऐशो-आराम में बढ़ोतरी के बावजूद हर कोई नाखुश है और आंदोलन कर रहा है। चाहे वह मालिक हो या नौकर, विपक्षी दल हो या आम आदमी, छात्र हो या शिक्षक, हर कोई नाखुश और असंतुष्ट है। हमने हमेशा वैश्विक परिवार की बात की है न कि वैश्विक बाजार की।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!